रायपुर के एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर|प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राखी थाने में चिचोली थाना नादघाट जिला बेमेतरा शिवचरण साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त की बेटी और साले की बेटी को एम्स में स्टाफ नर्स की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उमेश बारले ने अलग-अलग किस्तों में चार लाख रुपये ठग लिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त शिवचरण साहू का परिचित गोपी साहू ने 2017 में उमेश बारले से परिचय करवाया था। गोपी साहू भी बेमेतरा का रहना वाला है। गोपी ने बताया कि उमेश बारले निमोरा वाले मंत्रालय में शासकीय नौकरी लगवाता है। अगस्त 2017 को प्रार्थी और उसका साला रमेश कुमार साहू दोनों गोपी साहू के साथ उमेश से मिलने उसके घर निमोरा गए। उसके घर में बैठकर अपनी बेटी जागेश्वरी साहू और साले की बेटी रूमा साहू की रायपुर एम्स में नर्स की नौकरी लगवाने को लेकर बात हुई।

उमेश बारले ने नौकरी लगवाने के एवज में चार लाख रुपये की मांग की और नवा रायपुर में अलग-अलग किस्त में चार लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने एक सप्ताह के भीतर नौकरी लगने का आश्वसान दिया था किन्तु 15 दिन बीत जाने के बाद नौकरी नही लगी। जब प्रार्थी ने चार लाख रुपये वापस करने के लिए कहा तो पैसा वापस न कर नौकरी लग जाएगा कहकर टाल मटोल करता रहा। उसके बाद भी न ही शासकीय नौकरी लगा न ही पैसे वापस किए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad