कवर्धा।
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा
के विधायक मोहम्मद अकबर से मिलने मॉ गायत्री मानस मंडली का एक प्रतिनिधि
मण्डल राजधानी रायपुर में मंत्री निवास कार्यालय में पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में
शामिल महिलाओं ने मंत्री जी को बताया कि उनकी संस्था मॉ गायत्री मानस मण्डली ग्राम
बबई में गायत्री मंदिर की सेवा पिछले कई वर्षों से करती आ रही है। प्रतिनिधि मण्डल में राजबती साहू, नंदनी साहू, मीना साहू, मोहनी साहू, पीला साहू, सेवती साहू आदि महिलाए शामिल थी। इस
अवसर पर विशेष रूप से चोवा राम साहू उपस्थित थे।