दंतेवाडा | मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब बड़े किलेपाल में लगे हाट बाजार में
पहुँचे तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले युवा बसंत राय ने आवाज देकर
मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश की ,बसंत
ने कहा...कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। यह
सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी ,मेहंदी , खरीदे।
बड़े
किलेपाल को मिली 504 विकास कार्यों की सौगात :-
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले में चित्रकोट विधानसभा के ग्राम बड़े क़िलेपाल में पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने लगभग 36 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि के चार विकास कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि के 500 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के हाथों 504 विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार तहसील के लोगों में खुशी का माहौल है|