रायपुर | राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के तहत छत्तीसगढ़ में रिक्त होने वाली राज्यसभा की दो सीटों के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में चुनाव के लिए नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य भाजपा के रामविचार नेताम एवं कांग्रेस की छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त होने जा रहा है। जिसको लेकर 2 सीटों के लिए चुनाव होना है।
बता दें, राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सदस्यों में से कांग्रेस के 71, बीजेपी के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 3 और बहुजन समाज पार्टी के 2 सदस्यों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। मतदान मत पत्रों के जरिए होगा। हालांकि ये दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में ही जाएंगी।राज्यसभा की दो सीटों के लिए कांग्रेस की ओर से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व सांसद पी.आर. खूंटे और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सदस्य अजय साहू ने अपनी दावेदारी पेश कर दी हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक किसी के भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी राज्यसभा द्विवार्षिक कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन-पत्र की जांच 1 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून है। मतदान 10 जून को सबेरे 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित है। मतगणना 10 जून को ही शाम 5 बजे से होगी।
राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन-पत्र 31 मई को सबेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (अवकाश के दिवसों को छोड़कर) छत्तीसगढ़ विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।