जांजगीर | सड़क हादसा का एक और मामला सामने आया है जिसमे बेटे से मिलने आई माँ की हुई सड़क हादसा में मौत | जांजगीर का यह सड़क हादसा जिसमे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार 3 बच्चे सहित 7 लोग घायल हुए है | बताया जा रहा है की इसमे एक महिला की हालत गंभीर है उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है | |
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बिहार क्षेत्र के गाँव मझिया के निवासी सुशील सिंह पत्नी गुड्डी देवी सहित 8 लोग रायगढ के खरसिया गाँव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे | अकलतरा से बेटे को मिलकर बिलासपुर जा रहे थे जिसके दौरान NH-49 पर पहुचें थे जिसके बाद तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाली खेत पर जा पलटी | ग्रामीणों ने घायल हुए लोगों की चीख सुनकर उन्हें कार से बाहर निकला और पुलिस को खबर किया |जिसके बाद उनको निजी अस्पताल में ले जाया गया |