आईपीएल में सट्टा लगवाते 3 आरोपी हुए गिरफ्तार,पुलिस ने नकद 15 हजार रूपए किया जब्त

बिलासपुर। सट्टे बजी करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरकंडा पुलिस ने आइपीएल के मैच में सट्टा लगवाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, एक लैपटाप और 15 हजार रुपये नकद जब्त किया है। पुलिस ने मौके से अखिलेश भगत(30), समीर तिग्गा(27) व चेतन राठौर को सट्टा लगवाते पकड़ा है

सरकंडा थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने बताया कि रविवार की शाम एसीसीयू की टीम को सूचना मिली आइपीएल के मैच में कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं। इस एसीसीयू के प्रभारी हरविंदर सिंह, प्रधान आरक्षक पुहुपराम, आरक्षक दीपक उपाध्याय, बलबीर सिंह, संजीव खांडे, गोविंद सिंह व सरकंडा थाने के एएसआइ देवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक के साथ राजकिशोरनगर स्थित ओंकार भवन के पास दबिश दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad