अगले 20 दिन बंद रहेगा कुम्हारी ओवरब्रिज,रायपुर से भिलाई जाने वालों को हो सकती है परेशानी, जानिए क्या है वजह

रायपुर|राजधानी रायपुर से भिलाई वाली सड़क एनएच 53 पर निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को 5 मई से 20 दिनों के लिए यानी 25 मई तक बंद किया जा रहा है। निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के आवश्यक सुधार कार्य एवं कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आगामी 20 दिनों के लिए ओवर ब्रिज पर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग-53 कुम्हारी में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज पर हल्के वाहन चालको के लिए रायपुर से दुर्ग मार्ग को चालू किया गया था। जिसे 5 मई से आगामी 20 दिनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद रखा जायेगा। बी. एल. देवांगन, प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर ओवर ब्रिज के आवश्यक सुधार कार्य एवं ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए आगामी 20 दिनो के लिए ओवर ब्रिज से आवागमन बंद रखने का निर्णय लिया गया है और वाहन चालको की सुविधा के लिए एवं जाम न लगने हेतु निर्माण ऐजेन्सी को आवश्यक निर्देश दिये गये|

दिए गए निर्देश में कहा गया है कि जिन स्थानो पर निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां से टीन का शेड हटाकर सड़क की चौडाई बढाने के लिए कहा गया। वहीं मार्ग पर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने व मार्ग में आवश्यक हेजार्ड लगाने कहा गया। निर्देश में ब्रिज के ऊपर सुधार निर्माण कार्य को 20 दिनो के भीतर पूर्ण करने कहा गया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad