जशपुर। जशपुर में दो नाबालिग बहनों को प्लेसमेंट एजेंसी ने दिल्ली में बेचने की खबर सामने निकलकर आ रही है| मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवती को धरदबोचा है| बता दें कि मानव तस्करी करने का मामला सामने आया है| जहां दो नाबालिग बहनों को प्लेसमेंट एजेंसी ने दिल्ली में बेच दिया था|
जानकारी के अनुसार मानव तस्करी के धंधे में 2
युवती शामिल थी| मामला सामने आने के बाद जशपुर सायबर टीम को पतासाजी के बाद दिल्ली
में होने का सुराग लगा था जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी युवती औरेलिया एक्का को
पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया| साथ ही पुलिस ने गुम लड़कियों को
सकुशल लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है पूरे मामले की की पुष्टि ASP प्रतिभा पांडेय ने की है| वहीं फरार एक
आरोपी की तलाश की जा रही है|