राजधानी में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाश,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर|प्रदेश की राजधानी रायपुर में आय दिन चोरी व लूटपाट की घटना सामने आती रहती है|सोमवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के करीब राजधानी में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है।जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार लुटेरों ने प्रापर्टी डीलर के कैशियर से 10 लाख रुपये से भरा थैला लूटकर भाग गए। मामले की शिकायत के बाद गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रापर्टी डीलर कान्‍हा बजारिया का कैशियर आकाश यादव सुबह करीब 11 बजे गुढियारी से बैंक जाने के लिए निकाला था। कैशियर अपने साथ बैग में 10 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था। कैशियर जब चूनाभट्टी इलाके के पास पहुंचा था, इसी दौरान पीछे से तीन बाइक सवार आए और कैशियर की बाइक को रोक दिया। लुटेरों ने कैशियर की कमर पर चाकू अड़ाकर बाइक की डिग्‍गी में रखे नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। कैशियर ने गंज थाना में लूट की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है।