10वीं में फेल होने से आहत होकर छात्र ने दी जान, 3 दिन बाद पेड़ से लटकता मिला शव


रायगढ़।
छात्र ने फेल होने से दुखी होकर मौत को गले लगा लिया। छात्र का नाम राकेश सिदार था। 14 मई को परीक्षा परिणाम आने के बाद से वह घर से गायब था। 3 दिनों से परिजन राकेश को ढूंढ रहा था, थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करवाया था। इसी बीच आज सुबह तड़के श्मशान घाट के पास उसका शव लटकते हुए मिला

 राकेश सिदार (16) लगडांड गांव के रहने वाला था, छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था, जिसका परीक्षा परिणाम 14 मई को जारी किया गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद से राकेश घर से लापता था। परिजनों ने कई बार उसके फोन पर कॉल किया लेकिन वह रिसीव नहीं किया। जिसके बाद परिजनों द्वारा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया।काफी तलाश के बाद भी राकेश का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार शाम मुक्तिधाम के पास आम के‎ पेड़ से एक नाबालिग का शव लटके होने की सूचना मिली। पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। शव डिकंपोज होने लगा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  बेटे का घर से जाने के बाद से ही रो-रो कर बुरा हाल था, अब 3 दिन के बाद जब बेटे का शव पेड़ पर लटकते मिलने से जैसे दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पड़ोसियों ने बताया कि राकेश बहुत शांत स्वभाव का था, आत्महत्या की घटना से पूरा गांव आश्चर्य में हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले को दूसरे जंगल से भी जांच करेगा।