जबलपुर : चिटफंड कंपनी से हुई 10 करोड़ की राशि जप्त, 11आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर
: जबलपुर के लांजी किरनापुर क्षेत्र चिटफंड कंपनी चलाने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । आरोपियों के पास से नगद 10 करोड़ रुपये जब्त की गई ,इसके साथ ही 16 मोबाइल तथा 3 वाहन बरामद किये गये है। वहीं चिटफंड गिरोह के तीन सदस्य मौके वारदात से भागने में सफल हो गए, पुलिस फिलहाल तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

आरोपी कम समय में निवेश रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों को ठगा करते थे। पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर तथा मुखबिरों के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम ने जांच में पाया कि आरोपी वैधानिक नियमों के बिना आमजनों को अल्प समय में निवेश की गयी राशि को दोगुना तथा तीन गुना करने का प्रलोभन देते हैं।

 यह कृत्य अनियमित जमा योजना प्रतिबद्ध अधिनियम 2019 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन था। उन्होंने प्रलोभन देकर कई लोगों से बड़ी राशि भी निवेश करवाई है। इस आधार पर अधिनियम की धारा 21(1), 21(2) के तहत लांजी में दो तथा किरनापुर थाने में एक अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 पुलिस ने दबिश देकर सोमेन्द्र कन्करायने (28 वर्ष), तामेश मंसुरे (28 वर्ष), राकेश मंसुरे (24 वर्ष), प्रदीप कन्करायने (23 वर्ष), हेमराज आमाडारे (36 वर्ष), ललित वैष्णव (19 वर्ष), राहुल बापुरे (28 वर्ष), रामचंद्र कालबेले (43 वर्ष), अजय तिड़के (38 वर्ष), शिवजित चिले (28 वर्ष), मनोज सोनेकर (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad