जबलपुर : जबलपुर के लांजी किरनापुर क्षेत्र चिटफंड कंपनी चलाने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । आरोपियों के पास से नगद 10 करोड़ रुपये जब्त की गई ,इसके साथ ही 16 मोबाइल तथा 3 वाहन बरामद किये गये है। वहीं चिटफंड गिरोह के तीन सदस्य मौके वारदात से भागने में सफल हो गए, पुलिस फिलहाल तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
आरोपी कम समय में निवेश रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों को ठगा करते थे। पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर तथा मुखबिरों के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम ने जांच में पाया कि आरोपी वैधानिक नियमों के बिना आमजनों को अल्प समय में निवेश की गयी राशि को दोगुना तथा तीन गुना करने का प्रलोभन देते हैं।