कबीरधाम : NEET की पढाई के लिए हो रही थी आर्थिक तंगी, साहू समाज ने किया सहयोग, अब नेहा करेगी NEET की तैयारी


कवर्धा : जिला साहू संघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया l

दरअसल कवर्धा के रहने वाली नेहा साहू को आर्थिक समस्या के कारण  NEET की तैयारी करने के लिए आर्थिक कठिनाई हो रही थी l दरासल नेहा पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना बनना चाहती है जिनके सपनों को पूरा करने के लिए जिलाध्यक्ष और उनके टीम के पदाधिकारियों ने यथासंभव आर्थिक सहयोग देकर नेहा को NEET की तैयारी के लिए कवर्धा का एकमात्र NEET JEE आर्यन कोचिंग सेंटर कवर्धा में प्रवेश दिलाया l

वहीं आर्थिक सहयोग में शीतल साहू ,सीताराम साहू ,पति राम साहू, मान सिंह साहू, शिवकुमार साहू, डॉ खेमराज साहू ,रामकृष्ण साहू, धर्मराज साहू ,कौशल साहू ,राधेश्याम साहू ,कुंज राम साहू, अयोध्या साहू ,भोलाराम साहू ,श्रवण कुमार साहू ,नीलकंठ साहू ,कृष्णा साहू, रवि साहू ने दिया l

NEET JEE आर्यन कोचिंग के संचालक कपिल गंधर्व ने समाज के द्वारा शिक्षा के लिए सहयोग पर प्रसन्नता जताई और नेहा के फीस में अपनी संस्थान की ओर से 30% छूट देकर कोचिंग सेंटर में प्रवेश किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष साहू तथा NEET JEE आर्यन कोचिंग सेंटर के सभी स्टाफ कपिल गंधर्व सर श्याम सर सुमित सर रोशन सर सचिन सर उपस्थित थे l