KPL-कांपा प्रीमियर लीग 20-20 का खिताब किंग्स 11 कांपा ने जीता


कवर्धा
 :- के ग्राम कांपा में कांपा प्रीमियर लीग 20-20 का शुभारंभ 1/3/2022 को हुआ।जिसमे 15 गांवों की टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच 21/04/2022 को किंग्स 11 कापा बनाम 11 टाइगर बरबसपुर के बीच खेला गया जिसमें किंग्स 11कापा की टीम विजयी हुई। आयोजक समिति की तरफ से प्रथम इनाम 50000/- और ट्रॉफी एवम द्वितीय इनाम 25000 और ट्रॉफी रखा गया था।

KPL के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में NSUI कबीरधाम जिलाध्यक्ष  सीतेश चंद्रवंशी जी,जनपद सदस्य  सुरेश साहू जी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष NSUI  टेशु यादव जी शामिल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांपा गांव के पंच  लालआहिबरण यादव,रामकुमार साहू,दिनेश साहू,कार्तिक साहू एवं अन्य सदस्य सहित ग्रामवासी सम्मिलित हुए।मैच के समापन के पश्चात सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे बेस्ट कीपर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर,मैन ऑफ द मैच,सीरीज़,बेस्ट फील्डर,बेस्ट अंपायर,बेस्ट कप्तान,बेस्ट दर्शक सहित बहुत से पुरस्कारों से पुरुस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि NSUI अध्यक्ष  शितेष चन्द्रवंशी ने संबोधन में कहा कि दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया,दोनों टीमो को बधाई दी एवं आयोजक समिति का शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

आयोजक समिति में प्रमुख रूप से किंग्स 11 के कप्तान प्रेमचंद साहू (कप्तान), लेखु यादव ,देवराज साहू, रोहित यादव, निलेश साहू ,चिरोंज यादव ,भुनेश्वर यादव,पुरंजन साहू ,शेखलाल कौशिक, राजेश साहू ,भगवती साहू एवं अन्य खिलाड़ी एवं ग्रामवासी आयोजक समिति का हिस्सा रहे। KPL के फाइनल मैच को देखने आसपास के सभी गांव एवम ग्राम कांपा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad