CGPSC अपडेट: मेंस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का अंतिम अवसर, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई


रायपुर।
CGPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी और राहतभरी खबर है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक मेंस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए ये खबर राहत देने वाली है। CGPSC मेंस की आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है अब अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए ये अंतिम मौका बताया जा रहा है। वहीं 11 अप्रैल तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में CGPSC मेंस के लिए 2 हजार 548 अभ्यर्थियों ने क्वॉलीफाई किया है। CGPSC मेंस की परीक्षा 26 मई से शुरू की जाएगी।