छत्तीसगढ़:प्रदेशवासियों को महंगाई का एक और झटका,पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के बाद अब बिजली दरों में भी हुयी बढ़ोतरी


रायपुर|
गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की। राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा तय नई दरों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लगभग प्रति यूनिट 10 पैसे अधिक देना होगा। वहीं इंडस्ट्रीज के लिए लगभग 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।

220 kv एवं 132kv के उच्च दाब स्टील उद्योगों के दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई नई दरें एक अप्रैल से ही लागू होंगी। वहीं उपभोक्ताओं को इस बार बढ़ा हुआ बिजली बिल मिलेगा।

आयोग द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के दौरान विद्युत नियामक आयोग नुकसान का भी जिक्र किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में वितरण कंपनी लगभग 4388 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है। लिहाजा आयोग के सामने इस नुकसान को भरपाई करने की चुनौती भी है।इसे ध्यान में रखते हुए बिजली बिल के दामों को बढ़ाया गया है|