ब्राह्मणों के खिलाफ सीएम के पिता नंद कुमार बघेल की टिप्पणी, गिरफ्तारी की मांग लेकर थाने पहुंचे ब्राम्हण समाज


कवर्धा।
एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की हैं। कवर्धा में ब्राह्मण समाज ने इसका कड़ा विरोध जताया और नंद कुमार बघेल की गिरफ्तारी की मांग की हैं। 

बता दे कि नंद कुमार बघेल ने 14 अप्रैल को खैरागढ़ में ब्राह्मण समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज से पूजा-पाठ ना कराया जाएं व उन्हें चीन भेज दिया जाएं। इसके साथ लोकसभा और विधानसभा की टिकट भी ब्राह्मणों को ना दिया जाएं। यूट्यूब और सोशल मीडिया में इनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। 


वीडियो देख आक्रोशित है जनता  

कबीरधाम में जिला ब्राह्मण समाज ने इस वीडियो को देखा, जिसके बाद सीएम के पिता को लेकर सभी आक्रोशित है। वही, जिला अध्यक्ष युवा ब्राम्हण समाज उमंग पांडे अपने ब्राह्मण समाज के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचे, जहां पर उन्होंने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की हैं। 

जिला अध्यक्ष युवा ब्राम्हण उमंग पाण्डेय ने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री के पिता द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ दुर्भावना प्रकट कर हुए गलत-गलत टिप्पणियां की जाती हैं। कबीरधाम जिला में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध का स्वर एक साथ उठने लगा है। यदि नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ब्राह्मण समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। जिला ब्राह्मण समाज ने नंद कुमार बघेल को 124 (क), 153 (क), 153 (ख), 295 (क), 298, 501, 505 (1) के तहत गिरफ्तार करने की मांग की हैं।


वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यम शिवम शुक्ला ने कहा कि पहले भी उन्होंने कई दफे ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है । जिसमें एफआईआर भी हुआ है,कार्रवाई भी हुई है । एक बार फिर उनके द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमान जनक बातें कही गई है । इसके अलावा कई आपत्तिजनक बयान है जिसका विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना है । अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी मजबूती ब्राह्मण समाज अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ेगा।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वेदू तिवारी, राजू पांडेय  हर्षित चोबे संजय मिश्रा,विजयलक्ष्मी तिवारी, राहुल शर्माओमकार दूबे,नवीन दूबे,अनुराग उपाध्याय,मणिकांत त्रिपाठी, ओंकार प्रसाद दुबे विजय शर्मा, मनीष मिश्रा हेमंत त्रिपाठी रविन्द्रशुक्ला, लोचन तिवारी आशीष शर्मा रितिक तिवारी  राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad