भोरमदेव शक्कर कारखाना में करोड़ों का स्कैप घोटाला, भाजयुमो उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कलेक्टर से की शिक़ायत, जानिए क्या है पूरा मामला* द फायर न्यूज




कवर्धा। जिले के सहकारी शक्कर कारखानों से लगातार अनियमितता की खबरें आ रही है। जिसमें करोड़ों रुपए का हेर-फेर करने का प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में भाजयुमो उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए कारखाना के एमडी और जीएम पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है और कारवाई की मांग की है।



भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर के एमडी व जीएम ने मो आमिर , अनमोल मार्केटिंग ट्रेडिंग ट्रेडर्स एवं दीपेंद्र इलेक्ट्रिकल को 600 सौ टन स्कैप (लोहे की अनुपयोगी सामान कबाड़ी )को  17 रू प्रति किलो की दर से दिया था जबकि इन सामानों का बाजार में कीमत 30 से 35 रू है । इस प्रकार अधिकारी एवं फर्म के द्वारा स्केप की बिक्री में मिलीभगत कर करोड़ों का भ्रष्टचार किया गया था।


इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के जीएम और एमडी अनमोल ट्रेडिंग कंपनी के ऊपर इतने मेहरबान हैं कि बिना टेंडर के भी  2 बार  स्केप की बिक्री पुरानी दर पर कर लाखों का खेल खेला गया है।


अभी 31-1- 2022  को पुनः आमिर की फर्म अनमोल ट्रेडर्स एवं ट्रेंडिंग को कारखाना के अधिकारियों के द्वारा करीब 100 टन स्कैप को  ₹17 की दर से दिया है जबकि अभी  बाजार मूल्य 40 से ₹45 के बीच है 


इस प्रकार उक्त फर्म और अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर शासन और कारखाना को नुकसान पहुंचा कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

 कैलाश चंद्रवंशी ने मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामविलास चंद्रवंशी भाजपा कार्यकर्ता मनीराम साहू जिला मंत्री अजय ठाकुर युवार्चा शहर अध्यक्ष अनिल साहू दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad