खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छुईखदान में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल में निवासरत बैगा आदिवासियों से मुलाकात की। इस दौरान कामू बैगा ने सीएम को आदिवासियों को हो रही असुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
कामू बैगा ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत अंतिम छोर में निवासरत बैगा आदिवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें जमीन का पट्टा से लेकर स्वास्थ्य व पीने की पानी की दिक्कतें हो रही है। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कामू बैगा को वनांचल में निवासरत शिक्षित युवाओं का लिस्ट बनाने कहा और सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि हाल ही में खैरागढ़ विधानसभा में निवासरत बैगा आदिवासियों के साथ कामू बैगा की मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया था। इसे गंभीरता से लेते हुए कामू बैगा ने आज मुख्यमंत्री के खैरागढ़ आगमन पर छुईखदान स्थित महल में बैगा आदिवासियों के साथ मुलाकात की और अपनी बातें रखीं।