लातेहार में पुलिस नक्सली मुठभेड़,कई राउंड चली गोलिया


झारखण्ड।
लातेहार जिले के दोकर जंगल में गुरुवार की रात करीब आधे घंटे तक पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई|मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे| इस दौरान दोनों ओर से करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की खबर है|पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाकर उग्रवादियों के रोजाना इस्तेमाल किये जानेवाले सामान बरामद किये|पुलिस ने चार टीमें बनाकर भेजीं पुलिस के अनुसार लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के लक्कीपुर दोकर गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा है|ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं|इस सूचना के बाद पुलिस ने चार अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची तो पुलिस को आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले इस मुठभेड़ में बालूमाथ थाने के पूर्व पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, पूर्व थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे| लातेहार एसपी ने घटना की पुष्टि की है|