रायपुर| इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में सटोरिये भी सक्रिय हो गए हैं| प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रत्येक मैच में सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही 10 से 15 करोड़ का दांव लग रहा है। इससे छत्तीसगढ़ पुलिस भी अनजान नहीं है।
रायपुर पुसिल ने रविवार देर रात सट्टा खेलते 2 सटोरिये को दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुसिल ने सटोरियों के पास से 3 नग मोबाईल फोन और 20 हजार नगदी जब्त किया। नगदी के अलावा लाखों के हिसाब की लेनदेन की डायरी भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि टाटीबंध स्थित एक मकान में सट्टा कारोबार चल रहा था। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों सटोरियो से पूछताछ की जा रही है।
रायपुर के अलावा बिलासपुर और कोरबा में भी पुलिस ने सट्टा के कारोबार का खुलासा
किया है। कोरबा पुलिस ने 2
सटोरिये को गिरफ्तार किया है। साथ ही 44 हजार नगद समेत मोबाइल टीवी जब्त किया
है। पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुयी है।