हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन, कवर्धा में हुआ भव्य शोभायात्रा का आयोजन...

 


कवर्धा|  हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह तथा सांसद संतोष पांडे सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा जिले भर के लोगों ने अपने अलग-अलग मोहल्लों से डीजे, बाजे-गाजे व धुमाल लगाकर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

आपको बता दें कि कवर्धा भारत माता चौक से नगर भ्रमण करते हुए महिलाओं ने भव्य स्कूटी रैली निकाली, जिस पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवा वस्त्र पहनकर भगवा झंडा उठाकर वे स्कूटी में डीजे व बाजे- गाजे के साथ भव्य स्कूटी रैली में शामिल हुए।

शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए एकता चौक पर आकर भारत माता की भव्य महाआरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भारत माता की भव्य आरती की तथा भगवा लहरा कर मां भारती को नमन किया और रैली आगे के लिए प्रस्थान हुई।

आपको बता दें कि नगर में करीब 5 किलोमीटर लंबा भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें अलग-अलग मोहल्ले से झांकी प्रदर्शन किया गया।