बिलासपुर|जिले के एक निजी होटल इंटरसिटी में फैशन एवं ब्यूटी से जुड़ा हुआ भव्य कार्यक्रम रखा गया था जिसमे कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकारी दिखाई।कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार अमीषा पटेल के आगमन ने पूरे कार्यक्रम में जान डाल दिया और सभी दर्शक एवं कलाकार उत्शाह से भर गए।
गदर तथा कहो न प्यार है जैसे फिल्मों को लोग याद करने लगे इसके साथ ही इन फिल्मों के गाने भी गूँजने लगे। इस कार्यक्रम का आयोजन उषा शर्मा द्वारा किया गया जोकी सफल रहा साथ ही इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट जया सोसा तथा सेलेब्रेटी हेयर स्टाइलर सलीम अंशरी ने अपनी सेमिनार सभी मेकअप आर्टिस्ट तथा अन्य लोगो को प्रशिक्षित किया।
उक्त कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप कवर्धा के अंशु सिंह मौजूद रहे ।