डोंगरीगढ़ में गोण्डवाना रत्न हीरा-मोती एजुकेशन फाउंडेशन का शुभारंभ व गोण्डवाना आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन


मुंगेली|गोण्डवाना आदर्श सामुहिक विवाह समिति डोंगरीगढ़ के द्वारा 16 व 17 अप्रैल को ग्राम डोंगरीगढ़ में गोण्डवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत सामाजिक सम्पदा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है|इसके साथ ही गोण्डवाना रत्न हीरा-मोती एजुकेशन फाउंडेशन का शुभारंभ एवं फड़ापेन गोंगों का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है।कार्यक्रम सुबह 11 बजे से संपूर्ण रात्रि तक तथा अगले दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम के प्रथम सत्र 16 अप्रैल शनिवार को तिरु. जयनाथ सिंह केराम सरगुजा टाइगर (राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरु. स्वारथ सिंह धुर्वे ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोंगपा) करेंगे इसके अलावा आप-पास के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

द्वितीय सत्र 17 रविवार के मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से गोण्डवाना सम्राट, गोंगपा सुप्रीमो तिरुमाल तुलेश्वर सिंह मरकाम (राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंगपा), व गोंगपा के आधार स्तम्भ युवाओ के प्रेरणास्रोत, तिरुमाल श्याम सिंह मरकाम (राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा) होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरु. माधो सिंह मार्को(राष्ट्रीय संगठन सचिव गोंगपा)करेंगे साथ ही दूर दराज के आये हुए अतिथिगण व आस-पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे और उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad