कवर्धा।प्रदेश के मुखिया भपेश बघेल के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।
निःशुल्क स्वस्थ्य मेला में नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने पहुँचकर स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छी पहल है। निश्चित रूप से स्वास्थ्य मेला में सभी रोग के विशेषज्ञों डॉक्टर की उपस्थिति है और भारी संख्या में लोग इलाज कराने, जांच कराने पहुँचे हुए है। लोग अपने अपने स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या का विशेषज्ञों से चेकअप एवं इलाज करा रहे हैं निश्चित रूप इस मेला का लाभ बोड़ला ब्लाक के आमजन को मिल रहा है।
सावित्री साहू ने आम जनता से बिल्कुल शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए सहयोग की भावना दिखाते हुए बारी बारी से अपने अपने समस्या का इलाज कराने और स्वास्थ्य मेला का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही उपस्थित डॉक्टरों को भी निर्देशित किया कि उपस्थित सभी लोग जो भी बीमारी का इलाज कराने आये सभी लोगो का सही ढंग इलाज करें एवं सलाह दें और उपलब्ध सभी दवाइयों का भी लाभ सभी लोगो को दे।साथ ही ये भी कहा कि बिल्कुल नार्मलता से आमजन से पेश आएं व सभी लोगो का इलाज करें। किसी भी प्रकार की समस्या आम जनता को न हो इसका भी ध्यान रखें।
स्वास्थ्य मेला में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, पार्षद शमशाद बेगम, रामचरण साहू, भरत गुप्ता,दयाराम, बोड़ला ब्लाक के SDM, तहसीलदार, जिला अस्पताल के CMHO, सभी डॉक्टर, बोड़ला के BMO सभी डॉक्टर, नर्स, MPW, वार्ड बॉय एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टॉप उपस्थित थे।