रायपुर।अपने पुरखा देवता के सम्मान और छत्तीसगढिय़ा संस्कृति की स्थापना को लेकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना द्वारा प्रदेशभर में बुढ़ादेव यात्रा निकाली गई। जिसका समापन आज रायपुर स्थित बूढ़ातालाब के पास होना है । इस अवसर पर आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसके लिए कई सारी तैयारियां भी की गयी है।
कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशभर से लोग आ रहें है। उक्त कार्यक्रम में लाखों लोगों के भीड़ जुटने की संभावना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़या क्रांति सेना के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बुढ़ादेव रथ यात्रा को भ्रमण किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में जाकर इस रथ के माध्यम से इष्ट देव बूढ़ादेव के बारे में लोगों को जानकारी भी दी गई,उसके बाद बूढ़ा देव स्थल से प्रत्येक गांव से मिट्टी संग्रहण कर रथ के माध्यम से आज रायपुर लाया जाएगा।यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति बोली तीज त्यौहार और देवी-देवताओं को सुरक्षित रखने यह कार्यक्रम चला जा रहा है,बूढ़ादेव यात्रा प्रदेशभर से मिट्टी लेकर आगे बढ़ रही है।आज यह यात्रा प्रदेशभर से एकत्रित मिट्टी को लेकर रायपुर के बूढ़ा तालाब पहुंचेगी व भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।