स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिफ्तार,पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज...


जांजगीर-
चांपा| जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम झरप में स्कूली बच्चों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है| छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो, एक्ट्रोसिटी व छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था।प्रधान पाठक द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया, विद्यालय में राघवेन्द्र कुमार तिवारी सहायक शिक्षक (एल.बी) के पद पर पदस्थ है|

छात्राओं के अनुसार आरोपी शिक्षक किसी न किसी बहाने से उनके संवेदनशील अंगों को हाथ लगाते थे|अध्ययनरत बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने पर उनके द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद अपने हरकतो से बाज न आने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 67 / 22 धारा 354 भादवि, 08, 09, 10, 11, 12 पोक्सो एक्ट, 3 (2) (VA ) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा अभिषेक पल्लव (भा.पु. से) द्वारा अपराध में तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad