राजनांदगांव।भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को जमकर निशाना साधा है। बता दें कि मंगलवार को खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम ढोलिया कन्हार शक्तिकेन्द्र पेंड्री में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल के पक्ष में वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- उपचुनाव का समय हैं, सरकार मोटा हाथी व मोटे भैंस जैसे चल रही है...जिस प्रकार भैंसा रास्ता में अगल- बगल चलने लगता है तो उसे लकड़ी से कोचने की जरूरत पड़ती है....ऐसे ही भूपेश बघेल की सरकार बिगड़ गई है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए नरेंद्र मोदी ने 8 लाख पीएम आवास दिल्ली से पास करके भेजे हैं। लेकिन बिगड़ैल-भस्मासुर भूपेश सरकार नहीं चाहती की गरीब लोगों का घर बने। जब से भूपेश बघेल की सरकार आयी है तब से ही पीएम आवास बनना बन्द हुआ है। 3 साल हो गया प्रधानमंत्री आवास, प्रत्येक ग्राम पंचायत के 80-80 पीएम आवास को भूपेश सरकार ने खा दिया।