छत्तीसगढ़: गौठान में मल्चिंग विधि से खेती कर उपजाया बम्पर टमाटर


सरगुजा|
जिले के गोठानों में महिलाओं के द्वारा खेती की मल्चिंग विधि अपनाकर अधिक पैदावार ले रही है। लखनपुर विकासखण्ड के पुहपुटरा और बतौली के मंगारी गोठान में भी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मल्चिंग विधि से टमाटर की खेती की है। इस विधि से खेती करने पर पौधे स्वस्थ रहने में साथ विकास भी तेजी से हुआ जिससे अब टमाटर के पौधे फलों से लदे है। टमाटर की बम्पर पैदावार होने से महिलाएं उत्साहित हैं। गोठान से प्रतिदिन 20 से 25 किलो टमाटर निकल रही है जिसे स्थानीय बाजार में बेच रही है।

इसी प्रकार लखनपुर जनपद के कुंवरपुर गोठान में समहू की महिलाओं ने मल्चिंग विधि से मिर्च की खेती शुरू की है। पौधे बहुत  तेजी से विकसित हो रहे है जिससे गोठान में हरियाली छाई है। करीब एक माह में फल आने शुरू हो जाएंगे जिसे बेचकर महिलाएं अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगी। जिले के सभी गोठानो मे पानी की व्यवस्था होने से महिलाएं कई  मौसमी सब्जियों और फलों की खेती कर रही है। वहीं रीपा के तहत स्थापित औद्योगिक इकाइयों से आलूचिप्स, सरसों तेल, ह्यूमिक एसिड, लड्डू आदि का उत्पादन कर रही है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के गोठानों के मल्टीएक्टिविटी केंद्र में रूप में विकसित की जा रही है ताकि पूरे साल भर आजीविका गतिविधयां चलती रहे और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad