छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशन में कटी कांग्रेस विधायक की जेब, आईफोन भी गायब

रायपुर|प्रदेश में चोरी व लूटपाट की घटना दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है|हद तो तब हो गयी जब राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ पॉकेटमारी की घटना हो गई। जिसमें उनका आईफोन व पॉकेट से चोरी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक विनय जायसवाल रायपुर रेलवे स्टेशन से अम्बिकापुर जाने के लिए अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे थे| ट्रेन के आते ही उसमे चढ़ने के दौरान उनका मोबाइल जेब से गायब हो गया। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि जब विधायक के साथ ये घटना सुरक्षाकर्मियों के रहते इस प्रकार की घटना घटित हो रही है तो आम नागरिकों का हाल क्या होगा?