दुल्लापुर में हुआ काव्य-संध्या का आयोजन, विभिन्न जिले से आये कवियों ने किया काव्य पाठ


कवर्धा।
विगत दिनों शर्मा परिवार दुल्लापुर द्वारा पूर्वजों के पुण्य स्मरण में श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर कवि-सम्मेलन/काव्य-संध्या का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भागवत कथा वाचक पं. राधेश्याम तिवारी पथरगढ़ी (पथरिया) वाले के कर कमलो से विद्या की देवी माँ शारदे की पूजन-अर्चन से हुआ। अपने उद्बोधन में कविता के माध्यम से उन्होने साहित्य प्रेम की झलक दी। शर्मा परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया गया। 

साहित्य परंपरानुसार काव्य-संध्या की शुरूआत मां शारदे की वंदना से प्रेमिश शर्मा 'अमित' ने किया। विरेन्द्र चन्द्रवंशी 'वीर' ने अपनी रचना से गांव के शहीद नरेन्द्र शर्मा को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। लोरमी से आये संस्कार साहू की रामायण पर आधारित रचना ने सभी को प्रभावित किया। नादघाट के हास्य व्यंग्य कवि कृष्णा भारती ने अपनी रचनाओं से श्रोताओ को खूब हँसाया। थान-खम्हरिया के सुनील शर्मा 'नील' ने अपनी देश-प्रेम की रचनाओं से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। बेमेतरा के रूपेश पाण्डेय 'रक़ीब' ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। काव्य-संध्या का संचालन गांव के युवा वक्ता अभिषेक पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे प्रेमिश शर्मा 'अमित' ने अपनी रचना 'सुग्घर मोर गाँव' पढ़कर गाँव की महिमा का बखान किया,जिसे सुनकर आसपास के सुधी श्रोतागण देर रात तक आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथि रूप में पधारे आशीषराज सिंघानियां ने इस पहल हेतू आयोजनकर्ता को बधाई प्रेषित कर कहा कि गांव में साहित्य के प्रति ऐसा लगाव अनुकरणीय है।


उक्त कार्यक्रम में भोलेश्वर प्रसाद,रामरतन शर्मा,उमाकांत,वैभव,रविन्द्र,चन्द्रिका, जितेन्द्र,अरविंद,दीपक,सोनू,रिन्कू,आशू, हेमन्त,मिन्टू,वेदांत,शिव तथा समस्त ग्रामवासी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad