कवर्धा। जिले के ग्राम पंचायत कुसुमघटा युवा स्वच्छता समिति के साथियों द्वारा पेड़ पौधों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए हाथ से चलित रिक्शा पानी टंकी का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। सरपंच प्रतिनिधि खेदुराम मरकाम वरिष्ठ नागरिक रामकिशुन वर्मा ,रोजगार सहायक राजाराम वर्मा स्वच्छता समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा के हाथों नहर किनारे लगे वृक्षों में रिक्शा के माध्यम से पानी डाला गया।
युवा स्वच्छता समिति के संस्थापक युवा उपसरपंच अश्वनी वर्मा ने बताया कि ग्राम कुसुमघटा युवा स्वच्छता समिति के साथियों द्वारा विगत 3 वर्षों से गांव में वृक्षारोपण हेतु जागरूकता लाने एवं गांव को हरिहर बनाने के लिए गांव की विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है। इस भीषण गर्मी एवं बढ़ती तापमान से वृक्षों को बचाने के लिए समिति के साथियों कड़ी मेहनत एवम जज्बा से देशी जुगाड़ कर रिक्शा को बनाया गया जिसमे रिक्शा के ऊपर ड्राम में टोटी लगा कर पाईप के माध्यम से पौधे को पानी दिया जा सकता है ।
समिति के द्वारा गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे रिक्शा अन्य कामों में भी उपयोगी होगा समिति द्वारा बढ़ती प्रदूषण से मुक्ति के लिए आस-पास के गांवों में भी वृक्ष लगाने के लिए अपील किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पंच बिसेन साहू, पंच भगवानी साहू,पवन मरकाम, प्रवीण वर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस जिला संयोजक अजीत साहू,समिति के सदस्य सूरज चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी,डोगेन्द्र वर्मा ,जनार्दन वर्मा, कमल चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, रोहित वर्मा ,सोमेंद्र वर्मा ,लालेश्वर वर्मा,जय चंद्रवंशी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं युवा स्वच्छता समिति के साथी गण उपस्थित रहे।