खैरागढ़ चुनाव: बूथ पर हंगामा, मतदान केंद्र के अंदर जा रहे थे बीजेपी प्रत्याशी को सुरक्षाकर्मियों ने रोका


खैरागढ़।
खैरागढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी वोट पड़ चुके थे। इस बीच छुईखदान के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बने बूथ पर हंगामा हो गया है। यहां भाजपा प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर जा रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद कोमल जंघेल ने नाराजगी जताई और पुलिसकर्मी को वहां से हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि अफसरों का कहना है कि प्रत्याशी को पहचान नहीं पाने के कारण दिक्कत हुई है।

 दूसरी ओर से मतदान को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। बूथों पर पुरूष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा लंबी लाइन लगी है। हालांकि सुबह की शुरुआत थोड़ी धीमी होने के बाद अब रफ्तार पकड़ने लगी है। इससे पहले सुबह करीब 9.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad