छत्तीसगढ़ में रबी फसलों के बीज सहित उर्वरकों और औषधियों की गुणवत्ता जांच जारी


रायपुर।
राज्य में किसानों को प्रदाय किए जा रहे बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। चालू रबी सीजन में 29 मार्च की स्थिति में बीज के 74 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 58 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

 कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी वर्ष 2021-22 में विभिन्न प्रकार के रबी फसलों बीज के अब तक 1046 नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे गए जिसमें से 972 सैम्पल मानक स्तर के तथा 74 सैम्पल अमानक पाए गए हैं। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 985 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं, जिसमें से 937 नमूनों की जांच में 879 नमूने मानक स्तर के तथा 58 अमानक पाए गए हैं, जबकि 22 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है एवं 26 नमूने निरस्त कर दिए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों के 8 नमूने लिए गए है, जिसमें से 6 नमूने की रिपोर्ट मानक पायी गई है। शेष 2 नमूनों में से एक नमूना निरस्त कर दिया गया है, जबकि एक नमूने की गुणवत्ता रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad