यस बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज,बैंक अकाउंट से हो रहा था ऑनलाइन सट्टे का लेनदेन


 
भिलाई। सुपेला पुलिस ने IDFC बैंक एक एमआरओ हरिकांत द्विवेदी की शिकायत पर सुपेला स्थित यस बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ जामुल निवासी साहिल महिलांगे के खिलाफ केस दर्ज किया है| हरिकांत ने शिकायत की है कि उसके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टे के लेनदेन के लिए हो रहा है| 

उसने बताया कि आरोपी साहिल ने उससे सुपेला में यस बैंक की मैनेजर उसकी दोस्त है| उसे अकाउंट खोलने का टारगेट मिला है| यश बैंक में खाता खुलवाने पर मार्च क्लोजिंग के 15 दिन बाद अकाउंट क्लोज कर दिया जायेगा। हरिकांत ने यस बैंक में खाता खुलवा दिया। लेकिन उसे बैंक से न तो कोई पासबुक मिला न एटीएम कार्ड। 12 मार्च को ईमेल से पता चला कि उसके खाते में लाखों रूपए का ट्रांजेक्शन हो रहा है| जब वह बैंक में अपना खाता बंद कराने गया तो मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की|