गरियाबंद|जिले में गुरुवार को एक बांध में डूबने से एक महिला और दो पुरुष सहित तीन लोगों की मौत हो गई।ये सभी अपनी संस्थान में कार्यरत अन्य लोगों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए थे।
गरियाबंद
पुलिस के अनुसार यह घटना कुकड़ा बांध का है, जहां
एक गैर सरकारी संस्थान के 10 कर्मचारी घूमने गए थे।पुलिस ने बताया कि मृतकों की
शिनाख्त कर ली गई है। मृतका की पहचान रितु कुमारी के रूप में हुई है। वहीं दो
पुरुषों में एक का नाम राकेश टेटा और दूसरे का नाम लक्ष्य वर्मा बताया गया है।
मृतका
रितु कुमारी मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी, जो इन दिनों छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रह रही थी। वहीं राकेश टेटा
कांकेर जिले का रहने वाला था, जबकि
लक्ष्य वर्मा रायपुर शहर का रहने वाला था।
घटने
की सूचना मिलते पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य
शुरू किया। महिला को पानी से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। पुलिस के अनुसार, दो लोगों के शव शाम को बाहर निकाले गए
और मामले की आगे की जांच जारी है।