भाजपा का स्थापना दिवस कल , कार्यकर्ताओ के हाथ में कमल छाप का झंडा लिए दिखाई देंगे सड़कों पर

 

 


 बिलासपुर। पार्टी की स्थापना के बाद यह पहली बार होगा जब स्थापना दिवस के दिन भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर मैदानी कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का कमल छाप का झंडा लिए सड़कों पर दिखाई देंगे। बुधवार छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में झंडा फहराएंगे। इसके बाद आम से लेकर खास कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लहराते सड़कों पर नजर आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से जारी निर्देश पर गौर करें तो पहली बार स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति लगाव व झुकाव पैदा करने के लिए आम और खास कार्यकर्ताओं को एकसाथ शोभायात्रा में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है। राष्ट्रीय कार्यालय से मिले संदेश के मद्देनजर प्रदेश भाजपा कार्यालय ने प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों को वाट्सएप ग्रुप के जरिए संदेश भेजकर बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर में कार्यालय में पार्टी का झंडा लहराने और उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्देश दिया है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad