जल आवर्धन योजना कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश


कवर्धा|
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन ओव्हर हैड टैंक व पाईप लाईन का निरीक्षण करने पहुंचे। पाईप लाईन टेस्टिंग कार्य व निर्धारित समय-समय में जल आवर्धन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण करने उपअभियंता को निर्देश दिये।


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय के सामने ओव्हर हैड टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। नपाध्यक्ष ने ओव्हरहैड टैंक के कार्यो के प्रगति की जानकारी ली व उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे को निर्माण कार्य संबंधी दिशा-निर्देश दिये। नपाध्यक्ष ने बताया कि ओव्हरहैण्ड टैंक का निर्माण पूर्ण हो चुका है अब टेस्टिंग कार्य समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होनें कहा कि पाईप लाईन टेस्टिंग कार्य में विशेष रूप से सावधानी बरते तथा वार्डो में पाईप लाईन हेतु खोदे गये गड्डे का रेनोवेशन कार्य भी पूर्ण करें व कार्य पूर्ण उपरांत ही अन्य वार्ड में कार्य लगाये ताकि आम नागरिकों को खोदे गये गड्डे से आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पडे। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी जगहों के जल आवर्धन योजनांतर्गत चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। नपाध्यक्ष के साथ में एल्डरमेन कौशल कौशिक, राजकुमार तिवारी, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे उपस्थित रहे।