शहर के भोजली तालाब में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

कवर्धा:- जिले के स्थानीय भोजली तालाब में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.


बता दें कि, भोजली तालाब में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले की जांच में जुट गई पुलिस का मानना है कि इस युवक की आग लगाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के सारे सबूत को इकट्ठा कर अज्ञात हत्यारे की जांच में जुट गई है.


पुलिस की माने तो मृतक की शिनाख्त हो गई है. मृतक कवर्धा के रामनगर में रहने वाले रामकुमार बताया जा रहा है, जो कि पास ही चारभाठा गांव में कृषि केंद्र संचालित करता था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad