राजनांदगांव। खैरागढ़ उपचुनाव की राजनीतिक समीकरण बड़ी उथल-पुथल नजर आ रही है कुछ ही दिनों में वोटिंग होनी है जिसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां दमखम के साथ खैरागढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहुंची नाथेला दाई मंदिर माथा टेकने अपनी पूरी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम एवं राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भी हमारे लोगों को और हमारे ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा नहीं गया है।आज भी जल जंगल जमीन के नाम में बीजेपी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां के लोगों की जल जंगल जमीन की लूट हुई है जिसे लेकर हमारी पार्टी आए दिन उद्योगपतियों के विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं। उनकी मांगों को लेकर हमारी पार्टी लड़ रही है इसी वजह से आने वाले 2023और अभी उपचुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान पर उतरकर अपने विधायक बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोड़वाना श्याम सिंह कैमरो ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी प्रदेश की टीम खैरागढ़ उपचुनाव में पोलिंग बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। हमारी लड़ाई कांग्रेस बीजेपी के साथ-साथ यहां के स्थानीय मुद्दों को लेकर है हम चाह रहे हैं खैरागढ़ में इतने वर्षों के बाद भी राज्य बनने के बाद आज भी गांव गांव में बिजली पानी सड़क नहीं मिलती जबकि 15 साल बीजेपी की सरकार रही और अभी 3 साल कांग्रेस की सरकार है इसी वजह से हम खैरागढ़ चुनाव मैदान में हमारे प्रत्याशी उतारे हैं।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह गोंड ने कहा की हमारी पार्टी राजनीति करने नही जनता की सेवा करने आए हैं हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए हैं हम दबे कुचले पीड़ित शोषित वर्ग की आवाज बनने आए हैं। खैरागढ़ विधानसभा से जुड़े मुद्दों को सड़क से सदन में उठाने आए हैं हम सही मायने में जनता की सेवा करना है।
छत्तीसगढ़ एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम यह के ओबीसी समाज को आग्रह करने आए सही मायने में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हमारी धर्म संस्कृति जल जंगल जमीन को बचाने का काम कर रहे पूरे देश में और छत्तीसगढ़ में सभी एसटी एससी ओबीसी समाज के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गरियाबंद इंद्र ध्रुव ने कहा खैरागढ़ के युवा जाग चुका है और हम भारी संख्या से चुनाव जीत रहे हैं काफिले में शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ किसान नेता तारेंद यादव ने कहा खैरागढ़ के किसान इस बार जाग चुके हैं और इस बार सही प्रत्यासी को ही चुनाव जिताएंगे हमे पूरे देश में मूल अधिकारों के लिए लड़ने वाले पार्टी गोंडवाना है कहा सामिल रहें राष्ट्रीय सचिव संतोष चंद्राकार तोरन मांडवी गणेश मरकाम अखिलेश नागेश डोमार लाल साहू विवेक मानिकपुरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं।