कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो गए आदिवासी : बीजेपी नेता केदार कश्यप


बस्तर।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केदार कश्यप ने कहा कि
, बस्तर में कांग्रेस सरकार से यहां के आदिवासी त्रस्त हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर यदि सड़क पर उतर रहे तो सरकार उन पर लाठीचार्ज करवा रही है। संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री पहुंचे थे, लेकिन OBC समुदाय ने उनके कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण और नारायणपुर में आदिवासी समाज शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर हजारों की संख्या में जिला कार्यालय में पहुंचे थे। आदिवासी समाज पर कांग्रेस सरकार ने समाज प्रमुखों, महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाया ,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सरकार की कार्यपद्धति पर प्रश्न चिन्ह है। सरकार को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश की आम जनता अब समझ चुकी है उनके साथ छल हुआ है। चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो जनघोषणा पत्र जारी किया था वह केवल झूठ था। जिसको पूरा करने अब कांग्रेस के पास कोई जवाब नही है।

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad