कवर्धा। जिले के सर्व कर्मचारी/अधिकारी महासंघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहें हैं।
बता दें कि सर्व कर्मचारी/अधिकारी महासंघ द्वारा 11 अप्रेल से लेकर 13 अप्रैल तक 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन राजमहल चौक दुर्गा मंदिर के पास किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मध्यम आवाज में ध्वनिक विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने व कोविड-19 सम्बन्धी सभी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है।