गौठान पहुंच अभियान : प्रभारी अधिकारी करेंगे निरीक्षण


रायपुर| 
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अगले 15 दिनों में राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी गौठानों में गौठान प्रभारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस गौठान पहुंच अभियान के माध्यम से गौठान से जुड़े हुए सभी हितग्राहियों चरवाहे, स्व-सहायता के सदस्य, गोबर विक्रेता, गौठान समिति के सदस्य के सदस्यों से मिलकर गौठान में संचालित हो रही गतिविधियों, उनके उन्नयन और गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने के उपायों के विषय में चर्चा की जाएगी। साथ ही आवर्ती चराई स्थल का भी भौतिक अवलोकन किया जाएगा। 

मुख्य सचिव ने प्रत्येक गौठान के लिए पृथक-पृथक गौठान प्रभारी तैनात करने कहा है। उन्होंने गौठान प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार के गौठानों में 16 अप्रैल से पूर्व भ्रमण करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। कृषि विभाग द्वारा रिपोर्ट के आधार पर गौठानों के उन्नयन के लिए जरूरी कदम उठाएं जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad