सुकमा|आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं| बस्तर के लोकप्रिय नेता होने की वजह से जिले में आदिवासी परंपरा, संस्कृति और सभ्यता का संचालन करते हुए ग्रामीण अंचलों में होने वाले मंडई मेले के साथ-साथ मंदिर के पूजा-पाठ में शामिल होते रहते हैं|बीते मंगलवार को लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा के दोरनापाल गांव में मौजूद प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मंडई मेले में शामिल हुए|
इस
मेले को धूमधाम से मनाने के लिए आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाज के तहत देवी से
अनुमति ली मंत्री कवासी लखमा पर देवी सवार हो गई। मंत्री लखमा माता को प्रसन्न
करने घंटों झूमते नजर आए। माता के सेवादारों के साथ लखमा हाथों में मोर पंख लेकर
देवी पर आस्था प्रकट करते दिखे। इसके बाद इस तीन दिवसीय मेले को मनाने की अनुमति
माता से मिली|इस
दौरान वहां मौजूद लोगों ने मंत्री लखमा का वीडियो मोबाइल पर कैप्चर कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो
रहा है।