दिल्ली| बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अभिभावक चिंता में आ गए हैं। करीब 12 दिन बाद स्कूलों में सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं भी शुरू होनी है। ऐसे में अभिभावकों की चिंता ज्यादा बढ़ी हुई है।गाजियाबाद और नोएडा में स्कूली छात्रों व शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दिल्ली के कुछ निजी स्कूलों में भी शिक्षक और छात्रों के संक्रमित होने की खबर है। इसके चलते स्कूल को बंद कर छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया।
दिल्ली के कुछ स्कूलों में संक्रमित हुए शिक्षक तो कहीं छात्र एनसीआर के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में भी केस मिलने लगे हैं। गंगाराम रोड से नामी निजी स्कूल में एक शिक्षक संक्रमित हो गया है। प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए स्कूल को बंद कर दिया है। स्कूल प्रशासन को मंगलवार को एक शिक्षक के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी, इसलिए बुधवार को स्कूल बंद रहा। किसी अन्य शिक्षक व छात्र में संक्रमण का मामला अभी सामने नहीं आया है। स्कूल को अब सोमवार को खोला जाएगा। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल में भी शिक्षक और छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। इस स्कूल को भी फिलहाल बंद किया गया है।
स्कूलों की चिंता इसलिए है क्योंकि बड़े बच्चे व शिक्षकों को तो वैक्सीन लगी हुई है लेकिन प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी हुई है। मयूर विहार स्थित एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्णिमा लूथरा ने बताया कि स्कूल में पहले से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। बच्चे मास्क लगा कर आते हैं वहीं सामाजिक दूरी का पालन भी करवाया जा रहा है। लेकिन एनसीआर के कोविड मामले सामने आने के बाद सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है।
चार मार्च के बाद दिल्ली में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रसार फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। राजधानी में बीते चार मार्च के बाद पहली बार सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 299 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले चार मार्च को 300 से अधिक मामले सामने आए थे लेकिन उसके बाद इनकी संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी।