कवर्धा। जिले में एक बार फिर दो गुटों में लड़ाई का मामला सामने आया हैं। दरअसल पूरा मामला कवर्धा थाना कोतवाली के बाहर विंध्यवासिनी मंदिर के सामने का है जहां एक लड़के ने लक्की नामक लड़के को मारने की धमकी दी है और उसी बीच हाथापाई भी हो गई।
आपको बता दें कि इस मामले के चलते युवाओं की भीड़ शुरू होने लगी और बात पुलिस तक पहुंची जिसके चलते कबीरधाम जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ फिर युवाओं की भीड़ ने थाना कोतवाली के बहार जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। अभी मामला शांत है पुलिस ने दोनों गुटों को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक लड़को के समूह में एक लड़की थी, जिसके साथ छेड़छाड़ करनें का मामला हैं। इसी के चलतें विवाद बढ़ा।पर पुलिस का कुछ और कहना है।
इस घटना के बाद कवर्धा शहर में एक बार फिर पुलिस की नज़र तगड़ी हो गई है। नवरात्र पर्व को देखते हुए, किसी प्रकार का बलवा या हिंसा न हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।शहर के 4 चौराहे में पुलिसकर्मियों को मौजूद किया गया है।लोहारा रोड़ चौक, बीच पारा चौक, भारत माता चक, घोठिया रोड में पुलिस की कड़ी निगरानी है।
बता दें,आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपी का नाम आदिल खान, लोहारा नाका चौंक, कवर्धा निवासी बताया जा रहा है।