खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा को फिर लगा बड़ा झटका, छुईखदान ने दो पार्षदों ने कहा- अब हम कांग्रेस के साथ, सीएम की सभा में लिया पार्टी प्रवेश

 



। खैरागढ़ उपचुनाव में मतदान होने को बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में बीजेपी को लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में प्रवेश होने से भाजपा कमजोर पड़ती नजर आ रही है। आज शुक्रवार छुईखदान नगर पंचायत के दो पार्षदों के भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस से हांथ मिला लिया है। पार्षद सुरेश यादव और राकेश वैष्णव ने झुरानदी में सीएम भूपेश बघेल की सभा के दौरान कांग्रेस में प्रवेश किया। 



आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है। हाल ही में बीजेपी में रमन सिंह के साथ लम्बी राजनितिक सफर तय करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत शर्मा ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है।दरअसल खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक और गांव स्तर तक पहुंचकर आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को सीएम भूपेश बघेल आमसभा को संबोधित करने बाजार अतरिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेता हेमंत शर्मा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad