'गजब के विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बासी मा', सीएम भूपेश ने की बासी खाने की अपील


रायपुर:
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक मई मजदूर दिवस को लेकर प्रदेशवासियों से एक ख़ास अपील की है। प्रदेश में प्रचलित बोरे - बासी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। साथ ही सीएम भूपेश ने मजदूर दिवस पर बोरे - बासी खाने का आह्वान किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि 'गजब के विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'

 उन्होंने कहा कि लहलहाते खेतों की बात करें या अंधेरी खदानों से खनिज ढूंढ लाने की बात करें। कारखानों में धधकते लोहे से मजबूत स्टील बनाते हाथ हों या वनांचल में महुआ ,तेंदू पत्ता जैसे वनोपज इक्कठा करने वाले हाथ हों। देश को प्रदेश को हमारे किसान भाइयों और श्रमिक भाईयों ने ही अपने मजबूत कंधों में संभाल रखा है। एक मई को हर साल हम इन्हीं मेहनतकश लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। हम सभी को मालूम है कि हर छत्तीसगढ़िया के आहार में बोरे- बासी का कितना अधिक महत्व है। हमारे श्रमिक भाईयों, किसान भाइयों और हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली हमारी बहनों के पसीने की हर बूंद में बासी की महक है।