रायपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक मई मजदूर दिवस को लेकर प्रदेशवासियों से एक ख़ास अपील की है। प्रदेश में प्रचलित बोरे - बासी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। साथ ही सीएम भूपेश ने मजदूर दिवस पर बोरे - बासी खाने का आह्वान किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि 'गजब के विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'।
'गजब के विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बासी मा', सीएम भूपेश ने की बासी खाने की अपील
रायपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक मई मजदूर दिवस को लेकर प्रदेशवासियों से एक ख़ास अपील की है। प्रदेश में प्रचलित बोरे - बासी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। साथ ही सीएम भूपेश ने मजदूर दिवस पर बोरे - बासी खाने का आह्वान किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि 'गजब के विटामिन भरे हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'।