स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, सीएमएचओ को हटाने की कर रहे मांग




कवर्धा।
जिले के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने अपने ही सीएमएचओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने को लेकर के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ धरने पर बैठे हैं उनका कहना है की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की तानाशाही  हिटलर शाही ,बढ़ती जा रही है।निलंबित कर्मचारी के साथ पूरा संघ है। 

बता दें कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष को सीएमएचओ द्वारा निलंबित किये जाने की कार्यवाही को शून्य किए जाने व उन्हें हटाने के संबंध स्वास्थकर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  गणेश राम जागडे को दुर्भावना व द्वेषपूर्ण निलंबित किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 15 मार्च को परामर्शदात्री समिति की बैठक लिए जाने हेतु संघ के अध्यक्षों को पत्र लिखा गया था। सी.एम.एच.ओ के आदेशानुसार 16 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभागीय परामर्शदात्री समिति का बैठक लिया गया जिसमें संघ के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निकाले गए आदेश को निरस्त किए जाने हेतु निवेदन किया गया। 


निकाले गए आदेश में सुपरवाइजर, बी.ई. टीओ एवं आर.एच.ओ. के कार्य दायित्व को सहा.ग्रड 03. पी.ए.डी.ए. के द्वारा समीक्षा किए जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिससे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  आवेश में आकर मेरा आदेश है वापस नहीं होगा कहकर बैठक से उठकर चले गये । 

दूसरे दिन 17 मार्च सुबह 11बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण किया गया । दौरे के समय कर्मचारी अपने फील्ड वार्ड क्रमांक 9 में बी.एम.ओ. के आदेशानुसार शिशु संरक्षण सत्र टीकारण संचालित कर रहा था।

स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे सीएमएचओ के व्यवहार से पूरी तरह सहमत नहीं हैं व उनका केवल एक सूत्रीय मांग है कि सीएमएचओ को वहां से हटाया जाएं। जब तक अध्यक्ष को बहाल नहीं किया जाएगा तब तक वे धरना प्रदर्शन करते रहेंगें।