कवर्धा:-जैन समाज ने किया फल एवं दवा वितरण

 


कवर्धा:-भगवान महावीर जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह जैनों का सबसे प्रमुख पर्व होता है भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में जैन समाज हर वर्ष इस पर्व को बहुत ही धूमधाम और सेवा भाव से मनाता है इसी उपलक्ष में इस वर्ष ज्ञान वल्लभ महिला मंडल एवं शांति विजय बहू मंडल के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय कवर्धा में जाकर के फल मीठा बिस्किट कपड़ा एवं दवाइयों का वितरण किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से रचना लुनिया, पुष्पा डेढ़िया, चोपड़ा , नीता लुनिया , हेमलता लुनिया, पूजा देसाई , प्रीति लुनिया, पुष्पा लुनिया, मनीषा लुनिया, सपना लुनिया , किरण लूनिया , समता बाठिया, प्रेरणा टाटिया, पूजा बाठिया , नंदिता लुनिया , रितु बराडिया , नेहा राखेचा , स्वीटी राखेचा, रुचि लुनिया,  गीतिका बोथरा एवं डॉ प्रांजल जैन , अमित बरडिया,  राजा टाटिया आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad