कवर्धा तीन गाय को एक साथ ट्रक ने रौंदा , दो गाय की हालत गंभीर एक का टूटा पैर

 कवर्धा :-तीन गाय को एक साथ ट्रक ने मारी ठोकर दो की हालत नाजुक एक का टूटा पैर दरअसल पूरा मामला  11 अप्रैल सोमवार का है जहां


कवर्धा के नजदीकी ग्राम भागू टोला के पास का है जहां अंधाधुन स्पीड में आती ट्रक ने रास्ते में बैठी गाय को एक साथ टक्कर मारी जिससे रोड में बैठी दो गाय को गंभीर चोटें आई और  एक गाय का पैर पूरी तरह टूट गया आक्रोश में आए गांव के लोगों ने ट्रक को रुकवाया और कवर्धा बजरंग दल गौ रक्षा समिति तथा जिला 112 की टीम को सूचना दिया मौके पर


 तत्काल बजरंग दल गौ रक्षा समिति तथा डायल 112 की टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली बताया जा रहा है की ट्रक चालक पूरी तरह से नशे में धुत था यही वजह है कि उसके द्वारा ट्रक अनियमित होकर सीधे गाय को रौंदती चली गई। गाय को तुरंत ही जिला पशु चिकित्सालय लाया गया। और बजरंग दल गौ रक्षा समिति द्वारा उसका इलाज कराया गया अतः उनका भी कहना है कि अक्सर ऐसी घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और प्रशासन इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है तथा पशु चिकित्सालय में भी ढंग से गायों का देखभाल व इलाज नहीं होता है। सूचना मिलने पर गौ रक्षा समिति की टीम पहुंची


 जिसमें, सागर ठाकुर, नीलू सोनी, लोकेश जयसवाल, उदय ठाकुर, संस्कार दुबे ,नीरज ठाकुर ,अमर यादव, और बजरंग दल के कुछ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad